Bihar ITI Counselling 2025 Online Registration & Full Details Check Now

Bihar ITI Counselling 2025 : Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) के द्वारा बिहार के सरकारी एवं निजी Industrial Training Institutes (ITIs) में प्रवेश के लिए ITICAT 2025 परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को काउंसलिंग द्वारा विभिन्न ट्रेडों में मेरिट लिस्ट और सीट आवंटन के माध्यम से सीट मिलती है। बिहार आईटीआई काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द शुरू होंगे। जिसके बाद इस परीक्षा में सफल हुए सभी उम्मीदवार Counselling Registration and Choice Filling के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

आज के इस आर्टिकल में हम Bihar ITI Counselling 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इस बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा में पास हुए है, तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही उपयोगी है। इसलिए आप इस लेख को पूरे ध्यान और अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar ITI Counselling 2025: Overview

Name of the ExaminationIndustrial Training Institute Competitive Admission Test (ITICAT) 2025
Conducting AuthorityBCECEB (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board)
Article NameBihar ITI Counselling 2025
Article CategoryCounselling
Counselling Statuswill be Started soon…
Date of Examination15th June 2025
Result Release Date2nd July 2025
Counselling Start Date2nd Week of July 2025 (Tentative)
Mode of CounsellingOnline
Official Websitebceceboard.bihar.gov.in

Bihar ITICAT Counselling and Choice Filling 2025

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी अभ्यार्थी जो बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 में सफल हुए है, उन सभी को इस लेख में बहुत-ही-बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Bihar ITICAT Counselling and Choice Filling 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से काउंसलिंग और कॉलेज चॉइस फिलिंग के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

अगर आप Bihar Iti Counselling and Choice Filling करना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरे ध्यान पूर्वक और अंत तक अवश्य ही पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम आप सभी को बिहार आईटीआई काउंसलिंग से जुड़ी सारी जानकारी को पूरे विस्तृत में बताए हुए है। इसलिए आप इसे पूरे अंत तक अवश्य ही पढ़ें।

Important Dates of Bihar ITI Entrance Exam 2025

EventFinal Date
Online Apply Start Date06 March 2025
Online Registration Last Date24 May 2025
Last Date for Fee Payment25 May 2025
Final Application Editing Date26 to 27 May 2025
Final Admit Card Release Date07 June 2025
Final Exam Date15 June 2025
Result Release Date02 July 2025
Counselling and Choice Filling Date2nd Week of July 2025 (Tentative)
1st Merit List Release DateJuly 2025 (Last Week)
Admission Date (1st Merit List)August 2025 

Bihar ITI Counselling Date 2025

बिहार आईटीआई काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया आईटीआई प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब शुरू होगी, काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई के दूसरे सप्ताह से प्रारंभ होने की संभावना है, जो ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। इसमें योग्य अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट और दस्तावेज सत्यापन जैसे चरणों से गुजरना होगा।

काउंसलिंग के विभिन्न राउंड (Round-1, Round-2 एवं Mop-up Round) में उम्मीदवारों को मेरिट व प्राथमिकता के आधार पर आईटीआई ट्रेड और संस्थानों में प्रवेश मिलेगा। बिहार आईटीआई काउंसलिंग के विस्तृत शेड्यूल और निर्देश आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे।

Documents Required for ITI Counselling Registration 2025

बिहार आईटीआई काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2025 के लिए अभ्यर्थियों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनकी सत्यापन प्रक्रिया काउंसलिंग के दौरान की जाएगी। ये दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता, पहचान, निवास स्थान, जाति, और अन्य आरक्षण से संबंधित होने चाहिए। आप सभी नीचे में बताए गये सभी दस्तावेजों की पूर्ति करके आईटीआई काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते है:

  • ITICAT 2025 Admit Card
  • ITICAT 2025 Rank Card
  • Class 10th Marksheet and Passing Certificate
  • Domicile Certificate (Bihar State Residence Proof)
  • Caste Certificate (for SC/ST/OBC/EWS candidates)
  • Income Certificate (for EWS/Reserved category, if applicable)
  • Character Certificate
  • Migration Certificate (if applicable)
  • Recent Passport Size Photographs (4-5 copies)
  • Aadhaar Card or any valid Photo ID
  • Medical Fitness Certificate
  • PwD Certificate (if applicable)
  • Mobile Number and Email Id, etc.

Step-by-Step Online Process to Bihar ITI Counselling and Choice Filling 2025

अगर आप Bihar ITICAT Counselling 2025 Online Apply करना चाहते है, तो आप नीचे में बताए गये स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते है। बिहार आईटीआई काउंसलिंग रेजिस्ट्रेशन लिंक नीचे के टेबल में दिया गया है-

  • Bihar ITI Counselling Registration 2025 करने के लिए आपको सबसे पहले BCECEB के आधिकारिक वेबसाईट पर आना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप Online Application Forms के सेक्शन में आयेंगे।
  • उसके बाद आप यहाँ पर दिए गये Online Portal of ITICAT-2025 के लिंक पर क्लिक कर देंगे।
  • आपके द्वारा क्लिक करने के बाद एक नया पोर्टल ओपन होगा, जिसमें से आप Click Here for Login के ऑप्शन का चयन कर लेंगे।
  • फिर उसके बाद आपके सामने Registered Candidates Sign-In पेज आयेगा, जिसमें आप अपना Registration Number and Password को भरकर Login कर लेंगे।
  • मांगे गये जानकारी को दर्ज करके लॉगिन करने के बाद आपके स्क्रीन पर Counselling Form प्रदर्शित होगा।
  • अब आप इस काउंसलिंग फॉर्म में मांगे गये सभी जानकारी को सही-सही और ध्यान पूर्वक भर लेंगे।
  • उसके बाद आप Next के विकल्प का चयन करके इसमें उन सभी College/ Institute Selection कर लेंगे। जिनमें आप नामांकन करना चाहते है।
  • उसके बाद आप मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड कर लेंगे।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप Submit के बटन पर क्लिक करके काउंसलिंग प्रक्रिया पूरा कर लेंगे।
  • अंत में प्राप्त काउंसलिंग फॉर्म के पावती के प्रिन्ट आउट लेकर रख लेंगे।

Important Links

Counselling LinkClick Here for Counselling and Choice Filling (Link Active Soon)
Counselling NoticeDownload Here (Release Soon)
Download NotificationClick Here For Notification
Download ProspectusITI Prospectus
Official WebsiteOpen Official Website

सरकारी नौकरी और सभी भर्तीओं की अपडेट पाने के लिए : यहां क्लिक करें 

हमे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर व कमेंट करें सकते हैं, और इस प्रकार कि जानकारियों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel/Group को join अवश्य करें। क्योंकि हम आप के लिए नौकरियों से जुड़ी जानकारियां और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ और Update हमारे चैनल पर Share करते रहते है।

Leave a Comment