Indian Navy Group C Vacancy 2025: 10वीं पास हेतु नौसेना में निकली ग्रुप सी की भर्ती, Apply Now

By | July 7, 2025

Indian Navy Group C Vacancy 2025 : भारतीय नौसेना द्वारा ग्रुप ‘सी’ भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इंडियन नेवी सिविलियन भर्ती के माध्यम से ग्रुप सी के विभिन्न स्तरीय 1010+ रिक्त पदों को भरा जाएगा। भारतीय नौसेना नागरिक भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 5 जुलाई 2025 को जारी की गई है। इस भर्ती का आयोजन भारतीय नौसेना नागरिक प्रवेश परीक्षा (INCET) के माध्यम से किया जा रहा है।

Indian Navy Group C Vacancy 2025 के लिए किसी भी राज्य के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी 5 जुलाई 2025 से शुरू की गई है। नेवी सिविलियन भर्ती के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जा रहे है। अभ्यर्थी इंडियन नेवी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म सबमिट कर सकते है। इस भर्ती में विभिन्न स्तरीय पदों के लिए न्यूनतम 10वीं पास से स्नातक, आईटीआई कोई भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।
 
इंडियन नेवी में करियर की शुरुआत करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह नौकरी एक बेहतरीन मौका है। भारतीय नौसेना भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई 2025 से शुरू की गई है। उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तारीख 18 जुलाई 2025 तक कभी भी फॉर्म भर सकते है। इसके अलावा इंडियन नेवी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, सैलरी, एग्जाम पैटर्न और सिलेबस सहित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।
Indian Navy Group C Vacancy 2025

Indian Navy Group C Vacancy 2025 Overview

OrganizationIndian Air Force (IAF)
Post NameGroup C (Chargeman, Draftsman, Tradesman Mate & Various Posts)
Vacancies1010+
Form Start Date05 July 2025
Apply ModeOnline
Job LocationAll India
SalaryRs.18,000- 1,42,400/- (Pay L-1 to L-7)
CategoryIndian Navy Jobs 2025

Indian Navy Group C Vacancy 2025 Last Date

इंडियन नेवी सिविलियन भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना 5 जुलाई 2025 को जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 5 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 18 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। Indian Navy Group C Exam Date 2025 की जानकारी आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी की जाएगी।

Indian Navy Group C Bharti 2025 Post Details

भारतीय वायु सेना सिविलियन भर्ती का आयोजन कुल 1010 से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है, जिसमें ड्राफ्ट्समैन, चार्जमैन, ट्रेड्समैन मेट सहित अन्य विभिन्न स्तरीय रिक्त पद शामिल है। इस भर्ती में ग्रुप बी के 143 और ग्रुप सी के 867 पद निर्धारित किए गए है। वायुसेना द्वारा इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप ‘बी’ के तहत स्टाफ नर्स, चार्जमैन नेवल एविएशन, चार्जमैन अम्युनिशन वर्कशॉप, चार्जमैन मैकेनिक, चार्जमैन अम्युनिशन एंड एक्सप्लोसिव, चार्जमैन इलेक्ट्रिकल, चार्जमैन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड गायरो, चार्जमैन वेपन इलेक्ट्रॉनिक्स, चार्जमैन इंस्ट्रूमेंट, चार्जमैन मैकेनिकल, चार्जमैन हीट इंजन, चार्जमैन मैकेनिकल सिस्टम्स, चार्जमैन मेटल, चार्जमैन शिप बिल्डिंग, चार्जमैन मिलराइट-

-चार्जमैन ऑक्सिलरी, चार्जमैन आरईएफ एंड एसी, चार्जमैन (मेकाट्रॉनिक्स), चार्जमैन सिविल वर्क्स, चार्जमैन मशीन, चार्जमैन प्लानिंग एवं प्रोडक्शन एंड कंट्रोल और असिस्टेंट आर्टिस्ट रिटचर के रिक्त पद भरे जाएंगे। जबकि ग्रुप ‘सी’ के तहत फार्मासिस्ट, कैमरामैन, स्टोर सुपरिंटेंडेंट अम्युनिशन, फायर इंजन ड्राइवर, फायरमैन, स्टोरकीपर/स्टोरकीपर अम्युनिशन, सिविलियन मोटर ड्राइवर ऑर्डिनरी ग्रेड, ट्रेड्समैन मेट, पेस्ट कंट्रोल वर्कर, स्टोर कीपर, लेडी हेल्थ विजिटर, मल्टी टास्किंग स्टाफ मिनिस्ट्रियल, मल्टी टास्किंग स्टाफ नॉन-इंडस्ट्रियल वार्ड सहायिका, मल्टी टास्किंग स्टाफ नॉन-इंडस्ट्रियल ड्रेसर, मल्टी टास्किंग स्टाफ नॉन-इंडस्ट्रियल धोबी, मल्टी टास्किंग स्टाफ नॉन-इंडस्ट्रियल माली, मल्टी टास्किंग स्टाफ नॉन इंडस्ट्रियल नाई और ड्राफ्ट्समैन कंस्ट्रक्शन के रिक्त पदों को भरा जाएगा।

Post NameVacancies
स्टाफ नर्स1 पद
चार्जमैन (नेवल एविएशन)1
चार्जमैन (एम्युनिशन वर्कशॉप)8
चार्जमैन (मैकेनिक)16
चार्जमैन (एम्युनिशन एंड एक्सप्लोसिव)8
चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल)19
चार्जमैन (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड जाइरो)5
चार्जमैन (वेपन इलेक्ट्रॉनिक्स)5
चार्जमैन (इंस्ट्रूमेंट)2
चार्जमैन (मैकेनिकल)11
चार्जमैन (हीट इंजन)7
चार्जमैन (मैकेनिकल सिस्टम्स)4
चार्जमैन (मेटल)21
चार्जमैन (शिप बिल्डिंग)11
चार्जमैन (मिलराइट)5
चार्जमैन (ऑक्सिलरी)3
चार्जमैन (रेफ एंड एसी)4
चार्जमैन (मेकाट्रॉनिक्स)1
चार्जमैन (सिविल वर्क्स)3
चार्जमैन (मशीन)2
चार्जमैन (प्लानिंग, प्रोडक्शन एंड कंट्रोल)13
असिस्टेंट आर्टिस्ट रिटचर2
फार्मासिस्ट6
कैमरामैन1
स्टोर सुपरिन्टेन्डेंट (आर्मामेंट)8
फायर इंजन ड्राइवर14
फायरमैन90
स्टोरकीपर/स्टोरकीपर (आर्मामेंट)176
सिविलियन मोटर ड्राइवर ऑर्डिनरी ग्रेड117
ट्रेड्समैन मेट207
पेस्ट कंट्रोल वर्कर53
भंडारी1
लेडी हेल्थ विजिटर1
मल्टी टास्किंग स्टाफ (मिनिस्ट्रियल)94
मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-इंडस्ट्रियल)/ वार्ड सहायिका81
मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-इंडस्ट्रियल)/ ड्रेसर2
मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-इंडस्ट्रियल)/ धोबी4
मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-इंडस्ट्रियल)/ माली6
मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-इंडस्ट्रियल)/ बार्बर4
ड्राफ्ट्समैन (कंस्ट्रक्शन)2
कुल पद संख्या1010

Indian Navy Group C Vacancy 2025 Application Fees

इंडियन नेवी सिविलियन भर्ती 2025 में सामान्य श्रेणी और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 205 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

Indian Navy Group C Vacancy 2025 Qualification

इंडियन नेवी सिविलियन स्टाफ भर्ती 2025 के तहत विभिन्न स्तरीय पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता विवरण निम्नानुसार है:

  • Indian Navy Staff Nurse: 12वीं पास + नर्सिंग डिप्लोमा + नर्सिंग काउंसिल से नर्स या नर्स-कम-मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत + मान्यता प्राप्त अस्पताल में 1 वर्ष का अनुभव + हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाएं बोलने की क्षमता।
  • Chargeman (Various Posts Vacancy): प्रासंगिक विषय में स्नातक OR प्रासंगिक इंजीनियरिंग ट्रेड में डिप्लोमा।
  • Assistant Artist Retoucher: 10वीं पास + Retoucher के रूप में 2 वर्ष का कार्य अनुभव।
  • Indian Navy Pharmacist: कक्षा 10वीं पास + फार्मेसी में डिप्लोमा + फार्मेसी अधिनियम, 1948 के तहत फार्मासिस्ट के रूप में पंजीकरण।
  • Indian Navy Civilian Cameraman: 10वीं पास + फोटोग्राफी/सिनेमैटोग्राफी में डिप्लोमा + फोटोग्राफी/सिनेमैटोग्राफी में 2 वर्ष का अनुभव।
  • IAF Store Superintendent (Armament): स्नातक डिग्री + स्टोर या फर्म में स्टोर संभालने और खाते रखने का 2 वर्ष का अनुभव।
  • IAF Fire Engine Driver: कक्षा 10वीं पास + भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस और भारी वाहन चलाने का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव + शारीरिक रूप से फिट और कठिन कर्तव्य निभाने में सक्षम तथा निर्दिष्ट परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • Indian Air Force Fireman: कक्षा 10वीं पास + शारीरिक रूप से फिट और कठिन कर्तव्य निभाने में सक्षम तथा निर्दिष्ट परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • IAF Storekeeper/Storekeeper (Armament): मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं कक्षा पास।
  • IAF Civilian Motor Driver Ordinary Grade: कक्षा 10वीं पास + भारी वाहन/मोटरसाइकिल का ड्राइविंग लाइसेंस + भारी वाहन और मोटरसाइकिल चलाने का 1 वर्ष का अनुभव।
  • Air Force Tradesman Mate: मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं कक्षा पास।
  • IAF Pest Control Worker: कक्षा 10वीं पास + पेस्ट कंट्रोल कोर्स सर्टिफिकेट
  • Air Force Storekeeper: 10वीं कक्षा पास + संबंधित ट्रेड में 1 वर्ष का अनुभव।
  • IAF Lady Health Visitor: 12वीं कक्षा पास + नर्सिंग डिप्लोमा + नर्सिंग काउंसिल से नर्स या नर्स-कम-मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत + मान्यता प्राप्त अस्पताल में 1 वर्ष का अनुभव + हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाएं बोलने की क्षमता।
  • IAF MTS (Various Posts) मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 10वीं पास
  • IAF Draughtsman (Construction): 10वीं पास + औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से ड्राफ्ट्समैन (Mechanical/Civil/Electrical/Electronic) में 2 वर्ष का डिप्लोमा + ड्राफ्ट्समैन के रूप में 3 वर्ष का अनुभव।

Indian Navy Group C Vacancy 2025 Age Limit

इंडियन नेवी सिविलियन भर्ती के अंतर्गत ग्रुप सी के विभिन्न स्तरीय पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम ऊपरी आयु 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आयु की गणना अधिसूचना में निर्धारित तिथि से की जाएगी। इसके अलावा सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में विशेष छूट दी जा सकती है।

Indian Navy Group C Vacancy 2025 Selection Process

इंडियन नेवी सिविलियन भर्ती 2025 के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, पद अनुसार कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Post Wise Skill Test
  • Document Verification
  • Medical Test

Indian Navy Group C Exam Pattern 2025

  • इंडियन नेवी सिविलियन एग्जाम 2025 ऑनलाइन CBT बेस्ड होगा।
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय (MCQs) प्रकार के होंगे।
  • इस परीक्षा में कुल 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग लागू की गई है।
  • अभ्यर्थियों को पेपर हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
SubjectsQuestionsMarks
General Intelligence & Reasoning2525
Numerical Ability2525
General English2525
General Awareness2525
Total100100

Indian Navy Group C Salary

इंडियन नेवी सिविलियन भर्ती 2025 के तहत विभिन्न स्तरीय पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 1 से 7 के आधार पर पद अनुसार 18000 रूपये से 142400 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

सरकारी नौकरी और सभी भर्तीओं की अपडेट पाने के लिए : यहां क्लिक करें 

हमे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर व कमेंट करें सकते हैं, और इस प्रकार कि जानकारियों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel/Group को join अवश्य करें। क्योंकि हम आप के लिए नौकरियों से जुड़ी जानकारियां और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ और Update हमारे चैनल पर Share करते रहते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *