Rajasthan Police DSP Vacancy : राजस्थान उप अधीक्षक भर्ती महिला और पुरुष दोनों के लिए 982 पदों पर विज्ञप्ति, Age, Physical, Selection Process Check Here Now

By | September 11, 2024

Rajasthan Police DSP Vacancy : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कारागार विभाग में अधीक्षक और उप अधीक्षक भर्ती के लिए अधिसूचना की घोषणा जारी कर दी गई है। इस भर्ती का आयोजन लगभग 982 से अधिक पदों पर किया जाएगा।

इन पदों पर आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है।

बता दें कि राजस्थान डिप्टी सुपरिटेंडेंट वैकेंसी के लिए महिला और पुरुष सभी उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते हैं अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख से पहले अप्लाई करना होगा। आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी सहित डिप्टी सुपरीटेंडेंट ऑनलाइन अप्लाई का सीधा लिंक नीचे दिया गया है। राजस्थान कारागार विभाग में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास यह एक सुनहरा अवसर है।

Rajasthan Police DSP Vacancy Highlight

Recruitment OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Name Of PostDeputy Superintendent Of Police (DSP)
No. Of Post982
Apply ModeOnline
Last DateComing Soon
Job LocationRajasthan
SalaryRs.28,900- 78,600/-
CategorySarkari Naukri

Rajasthan Deputy Superintendent Vacancy Notification

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा डिप्टी सुपरिंटेंडेंट भर्ती का आयोजन लगभग 982 पदों पर किया जा रहा है इस भर्ती के लिए कोई भी महिला और पुरुष उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदकों को फॉर्म अंतिम तिथि से पहले जमा करना होगा। राजस्थान राज्य के कारागार विभाग में सुपरिटेंडेंट नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पास करना होगा।

राजस्थान डीएसपी भर्ती 2024 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 28900 रूपये से 78600 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान पुलिस उप अधीक्षक वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन अगले महीने के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जा सकता है।

इस भर्ती की आगामी सभी ताजा अपडेट पाने के लिए आप समय-समय यहां अपडेट की जाने वाली डिटेल्स चेक कर सकते है।

Rajasthan Police DSP Vacancy Details

लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान कारागार विभाग में लगभग 982 रिक्त पदों पर डिप्टी सुपरिटेंडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती में जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न श्रेणियों के लिए पद संख्या श्रेणी अनुसार निर्धारित की गई है।

राजस्थान पुलिस उप अधीक्षक जॉब पोस्ट के लिए निर्धारित पद संख्या की अधिक जानकारी के लिए आप अधिसूचना चेक कर सकते हैं। Rajasthan Police Vacancy 2024 in hindi

Category No Of Post
GEN
OBC
SC
ST
EWS
PwBD
Total Posts 982

Rajasthan Deputy Superintendent Vacancy Last Date

राजस्थान डिप्टी सुपरिटेंडेंट भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है अभ्यर्थी अधिसूचना जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कभी भी ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदकों को अंतिम तिथि निकलने से ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। राजस्थान उप अधीक्षक भर्ती

Event Dates
Rajasthan DSP/SP Notification DateComing Soon
RPSC DSP Form StartComing Soon
Rajasthan DSP/SP Last Date 2024Coming Soon
RPSC DSP Exam Date 2025Coming Soon

Rajasthan Police DSP Vacancy Application Fees

राजस्थान जेल अधीक्षक और उप अधीक्षक भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी अनुसार तय किया गया है, जिसके मुताबिक सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को डिप्टी सुपरिटेंडेंट फॉर्म भरने के लिए 600 रूपये का भुगतान करना होगा।

वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सहित सभी श्रेणियों के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदकों को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। Rajasthan Police Vacancy 2024 in hindi

Category Application Fees
GEN/URRs.600/-
OBC/EWS/MBCRs.400/-
SC/ST/PwBDRs.400/-
EBC/BC/OTHERSRs.400/-
Mode Of PaymentOnline

राजस्थान डीएसपी भर्ती Qualification

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अथवा शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण कोई भी उम्मीदवार आरपीएससी सुपरिटेंडेंट भर्ती और डिप्टी सुपरिटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को राजस्थान की कला संस्कृति और देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी भाषा का कार्य साधक ज्ञान होना चाहिए।

Rajasthan Deputy Superintendent Vacancy Age Limit

राजस्थान उप निरीक्षक भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है। इस भर्ती के लिए उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में विशेष छूट दी गई है।

Rajasthan Deputy Superintendent Salary

डिप्टी सुपरिटेंडेंट भर्ती 2024 राजस्थान के लिए चयनित उम्मीदवारों को 28900 रूपये से 78600 रूपये तक मासिक वेतन दिया जा सकता है। साथ ही अन्य वेतन भत्ते और सरकारी सुविधाओं सहित चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाएगा। Rajasthan Police Vacancy 2024 in hindi

राजस्थान डीएसपी भर्ती Selection Process

आरपीएससी उप निरीक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन प्रारम्भिक और मुख्य लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, चिकित्सा परीक्षण, इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जाएगा। Rajasthan Police Vacancy 2024 in hindi

  • Written Exam
  • Physical Test (PST/PET)
  • Medical Test
  • Interview
  • Documents Verification

RPSC Deputy Superintendent Exam Pattern 2024 In Hindi (Paper-I)

आरपीएससी उप अधीक्षक भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार है।

  • Exam Type: परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जाएंगे।
  • Exam Mode: इस पद के लिए परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा।
  • Exam Duration: पेपर करने के लिए परीक्षार्थियों को 3 घण्टे का समय दिया जाएगा।
  • No. Of Questions: विभिन्न विषयों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • No. Of Marks: उप अधीक्षक का पहला पेपर कुल 200 अंकों का होगा।
  • Negative Marking: गलत उत्तर करने और कोई भी गोला खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • Deputy Sup. 1st Paper Passing Marks: अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए डिप्टी सुपरिटेंडेंट के पहले पेपर में कम से कम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

RPSC Deputy Superintendent Exam Pattern 2024 Paper-II

आरपीएससी डिप्टी सुपरिटेंडेंट परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है।

  • Exam Type: परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे।
  • Exam Mode: इस पोस्ट के लिए परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा।
  • Exam Duration: पेपर करने के लिए 3 घण्टे का समय दिया जाएगा।
  • No. Of Questions/Marks: मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।

Note:- यहां दिया गया एग्जाम पैटर्न और Rajasthan Deputy Superintendent Syllabus 2024 की जानकारी पूर्व में आयोजित भर्ती के आधार पर बताई गई है।

आप RPSC Deputy Superintendent syllabus 2025 और राजस्थान डिप्टी सुपरिटेंडेंट एग्जाम पैटर्न जानने के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद यहां अपडेट की जाने वाली जानकारी चेक कर सकते है।

Rajasthan Deputy Superintendent Physical Exam 2024 Details

राजस्थान डिप्टी सुपरिटेंडेंट फिजिकल टेस्ट कुल 100 अंकों का होगा, उम्मीदवारों को फिजिकल एग्जाम में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। उप अधीक्षक की लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी चयन के अंतिम चरण डिप्टी सुपरिटेंडेंट इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे।

बता दें कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को दौड़, पैदल चाल, लोंग जंप, चीनींग अप, उठक और बैठक, बॉल फेंकना, हाई जंप और पटिंग शॉट सहित विभिन्न चरणों को पूरा करना होगा।

Deputy Superintendent Physical Test For Male 

100 मीटर दौड़
TimeMarks
A 17 सेकंड20
B 18 सेकंड17
C 19 सेकंड10
D 19 सेकंड से ज्यादा00
High Jumps
JumpMarks
A 3’6″ (106.68 cm)20 अंक
B 3′17 अंक
C 2’6″10 अंक
D Below 2’6″00 अंक
Long Jump
A 10′ (3.5 Meters)20 अंक
B 9′17 अंक
C 8′10 अंक
D Below 8′00 अंक
Putting in Shot
A 16′ (4.88 Meters)20
B 15′17
C 14′10
D Below 14′00
200 Meters Run
A 36 सेकंड20
B 38 सेकंड17
C 40 सेकंड10
D 40 सेकंड से ज्यादा00

Rajasthan Deputy Superintendent Vacancy Documents

राजस्थान RPSC DSP Online Form भरने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नानुसार है।

  • एसएसओ आईडी
  • आधार कार्ड
  • 10वीं की अंकतालिका
  • 12वीं की अंकतालिका
  • स्नातक की अंकतालिका
  • जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो
  • पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर
  • अंगूठे का निशान इत्यादि।

How To Apply Online for Rajasthan Deputy Superintendent Vacancy

अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। Rajasthan Deputy Superintendent Form भरने के लिए चरण दर चरण जानकारी यहां दी गई है।

  • Step: 1 सबसे पहले आप राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • Step: 2 मुख्यपृष्ठ पर “RPSC Online” के विकल्प पर क्लिक करके “Apply Online” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद “New Application Portal” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step: 4 अब आपके सामने राजस्थान रिक्रूटमेंट का पेज खुलेगा, यहां आपको अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड दर्ज करके “Login” करना है।
  • Step: 5 लॉगिन करने के बाद ‘Rajasthan Deputy Superintendent Recruitment 2024’ के सामने “Apply Now” पर क्लिक करें।
  • Step: 6 इसके बाद राजस्थान डीएसपी ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करें और Next पर क्लिक करें।
  • Step: 7 पद अनुसार आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड करें।
  • Step: 9 इसके बाद पासपोर्ट आकार की नवीनतम फोटोग्राफ और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 10 श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • Step: 11 भविष्य में उपयोग के लिए डीएसपी फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल इसे सुरक्षित रख लें।

Rajasthan Deputy Superintendent Vacancy Apply Online

Rajasthan DSP Notification PDFComing Soon
Rajasthan DSP ApplyComing Soon
Official WebsiteClick Here
WhatsApp Channel/Group click Here

 

हमे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर व कमेंट करें सकते हैं, और इस प्रकार कि जानकारियों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel/Group को join अवश्य करें। क्योंकि हम आप के लिए सरकारी योजनाओं और नौकरियों से जुड़ी जानकारियां और अन्य महत्वपूर्ण Update हमारे चैनल पर Share करते रहते हैं।

2 thoughts on “Rajasthan Police DSP Vacancy : राजस्थान उप अधीक्षक भर्ती महिला और पुरुष दोनों के लिए 982 पदों पर विज्ञप्ति, Age, Physical, Selection Process Check Here Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *