RRB Technician Notification 2025 : 6238 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, Apply Now

By | July 8, 2025
RRB Technician Notification 2025 : रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा (आरआरबी) ने टेक्नीशियन के 6238 पदों पर भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। साथ ही आज 28 जून 2025 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। www.rrbapply.gov.in पर एप्लाई करने का लिंक एक्टिव हो गया है। भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 28 जुलाई 2025 है। रिक्तियों में 183 पद टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल के हैं और 6055 पद टेक्नीशियन ग्रेड-III के हैं। टेक्नीशियन ग्रेड-I लेवल-5 का पद है और टेक्नीशियन ग्रेड-III लेवल-2 का पद है।
ApplyNow 20250629 194653 000

यहां पढ़ें 10 खास बातें RRB Technician Notification 2025

  1. टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल – 183

योग्यता – बीएससी (फिजिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस या आईटी या इंस्ट्रियूमेंटेशन/ बीई या बीटेक / तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा)

2. टेक्नीशियन ग्रेड-III – 6055 पद

योग्यता – 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट

टेक्नीशियन ग्रेड-III (एस एंड टी) पद के लिए 10वीं , आईटीआई व फिजिक्स व मैथ्स के साथ 12वीं पास मांगी गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा (आरआरबी) एएलपी और तकनीशियन

3. आयु सीमा – रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा (आरआरबी)

टेक्नीशियन ग्रेड-I वैकेंसी में 18 से 33 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। टेक्नीशियन ग्रेड-III वैकेंसी के लिए 18 से 30 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

4. टेक्नीशियन ग्रेड – I सीबीटी एग्जाम पैटर्न

90 मिनट का समय मिलेगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे। इसे क्वॉलिफाई करने के लिए भी अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। जनरल अवेयरनेस से 10, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 15, बेसिक ऑफ कंप्यूटर एंड एप्लीकेशंस से 20, मैथ्स से 20, बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न एक एक नंबर का होगा।

5. टेक्नीशियन ग्रेड – III – सीबीटी एग्जाम पैटर्न

90 मिनट का समय मिलेगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे। इसे क्वॉलिफाई करने के लिए भी अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। जनरल अवेयरनेस से 10, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 25, मैथ्स से 25, जनरल साइंस से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न एक एक नंबर का होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा (आरआरबी) एएलपी और तकनीशियन

आवेदन का लिंक

6. इस बार भी पिछली बार की तरह आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती में सिर्फ एक ही पेपर होगा। यह आवेदकों के लिए बड़ी राहत है। वर्ष 2018 में जब 26000 एएलपी टेक्नीशियन की भर्ती निकली थी तब टेक्नीशियन पद के लिए दो चरणों का सीबीटी एग्जाम लिया गया था।

7. दो पे-लेवल की वैकेंसी है। उम्मीदवार एक पे लेवल की वैकेंसी में केवल एक आरआरबी के लिए आवेदन कर सकता है। अगर कोई उम्मीदवार एक ही पे लेवल की वैकेंसी पर एक से अधिक रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए आवेदन करता है तो उसके फॉर्म खारिज कर दिए जाएंगे।

देखें नोटिफिकेशन

8. चयन – लिखित परीक्षा (सीबीटी), मेडिकल टेस्ट व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ।

9. नेगेटिव मार्किंग – रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा (आरआरबी)

सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

10. आवेदन फीस – रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा (आरआरबी)

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी- 500 रुपये। सीबीटी 1 परीक्षा में जो हिस्सा लेगा उसके 400 रुपये लौटा दिए जाएंगे।

एससी, एसटी, महिला, ईबीसी, दिव्यांग- 250 रुपये । सीबीटी 1 परीक्षा में जो हिस्सा लेगा उसके पूरे 250 रुपये लौटा दिए जाएंगे।

भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 28 जुलाई 2025 है। रिक्तियों में 183 पद टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल के हैं और 6055 पद टेक्नीशियन ग्रेड-III के हैं। टेक्नीशियन ग्रेड-I लेवल-5 का पद है और टेक्नीशियन ग्रेड-III लेवल-2 का पद है।

सरकारी नौकरी और सभी भर्तीओं की अपडेट पाने के लिए : यहां क्लिक करें 

हमे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर व कमेंट करें सकते हैं, और इस प्रकार कि जानकारियों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel/Group को join अवश्य करें। क्योंकि हम आप के लिए नौकरियों से जुड़ी जानकारियां और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ और Update हमारे चैनल पर Share करते रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *